जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग अभियान कर गया पांचवें दिन में प्रवेश
17-Sep-2023 12:16 PM 8244
श्रीनगर, 17 सितंबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में व्यापक आतंकवाद विरोधी अभियान रविवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। घने जंगल के कारण अनंतनाग में गाडोल कोकेरनाग का ऑपरेशन बलों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है। सेना आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए ड्रोन और उच्च क्षमता वाले बमों का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि, अभी तक किसी आतंकी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। ऑपरेशन में शामिल अधिकारियों ने कहा, “यह क्षेत्र असाधारण रूप से सीमित है, जहां एक तरफ घने जंगल हैं और दूसरी तरफ खड़ी खाई है।” सुरक्षा बलों ने गडोल कोकेरनाग में एक सख्त बहु-स्तरीय घेरा डाला हुआ है। शनिवार को एक ड्रोन फुटेज में बल की कार्रवाई में एक संदिग्ध ठिकाने को नष्ट होते दिखाया गया। फुटेज के एक अन्य हिस्से में एक आतंकवादी को एक ठिकाने पर गोले लगने के बाद छिपने के लिए भागते हुए दिखाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इलाका कठिन और चुनौतीपूर्ण होने के कारण ऑपरेशन में समय लग रहा है तथा सुरक्षा बल अतिरिक्त सावधानी बरत रहे है। सुरक्षा बलों का यह अभियान दो सम्मानित सेना अधिकारियों, 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, उनके कंपनी कमांडर, मेजर आशीष धोंचक, और पुलिस उपाधीक्षक हिमायूं मुजामिल भट के बुधवार को एक ऑपरेशन में शहीद होने के बाद से चल रहा है। सेनाएं आतंकवादियों को मार गिराने के लिए यूएवी का इस्तेमाल कर रही हैं और मोर्टार दाग रही हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^