जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई : स्वैन
27-Nov-2023 07:59 PM 9779
श्रीनगर 27 नवंबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन ने सोमवार को कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में आतंकवाद के खिलाफ युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि युद्ध तभी समाप्त होता है जब एक पक्ष हार स्वीकार कर लेता है। श्री स्वैन ने यहां गुरुद्वारा चट्टीपादशाही में एक समारोह से इतर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा,“युद्ध तभी समाप्त होता है जब एक पक्ष हार मान लेता है और यह स्वीकार कर लेता है कि रक्तपात से कोई परिणाम नहीं निकलेगा। इसलिए कई बार कुछ नुकसान झेलने के बावजूद आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।” उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई से पुलिस के पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा,“पीछे हटने का सवाल ही नहीं है।” घुसपैठ के बारे में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि घुसपैठ कुछ बिंदु पर बढ़ सकती है और साथ ही इसमें कमी भी आ सकती है। उन्होंने कहा,“इस मुद्दे को सार्वजनिक डोमेन में नहीं डाला जाना चाहिए।” गुरुपर्व के अवसर पर गुरु नानक देवजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डीजीपी ने कहा कि इस पवित्र अवसर पर, पुलिस लोगों की सेवा करने की अपनी प्रतिज्ञा को नवीनीकृत करती है, बल्कि लोगों की सेवा के लिए खुद को फिर से समर्पित करने की प्रतिज्ञा लेती है। डीजीपी ने कहा,“गुरु नानक देवजी की शिक्षाएं आज भी बहुत प्रासंगिक हैं। उन्होंने समानता और गरीब और अमीर के बीच कोई अंतर नहीं होने का उपदेश दिया है। जाति, रंग और पंथ के बावजूद, गुरुजी की शिक्षाएँ आज भी किसी भी आत्मा को प्रबुद्ध कर सकती हैं। इस अवसर पर, मैं जम्मू-कश्मीर के सिख समुदाय को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^