जन संवाद में प्राप्त 19 हजार समस्याएं पोर्टल पर दर्ज: खट्टर
06-Sep-2023 09:00 PM 2837
हिसार, 06 सितंबर (संवाददाता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से अब तक 19 हजार समस्याएं प्राप्त हुई हैं तथा इन्हें पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। श्री खट्टर ने हिसार जिले के हांसी हलके के थुराना गांव में लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान यह जानकारी देते हुये कहा कि प्राप्त समस्याओं में से 2500 पूरी की जा चुकी हैं और 13 हजार की डीपीआर तैयार की जा चुकी है। जन संवाद में आने वाली सभी समस्याओं का रिकॉर्ड रख उन्हें प्राथमिकता पर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास किसी भी कार्य के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। विकास कार्यों के लिए जिला परिषदें और पंचायतें अपने स्तर पर कार्य करें। कुछ फंड राज्य सरकार से भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर साल की संग्रहण बढ़ता जा रहा है और गत दस वर्षों में किए गये कार्यों के मुकाबले उनकी सरकार ने नौ साल के कार्यकाल में दोगुने विकास कार्य किये हैं। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर थुराना में लगभग 14.50 करोड रुपए की लागत से पेयजल पाईप डालने, तीन सड़कों का निर्माण, कच्ची फिरनी तथा 15 गलियों को पक्का करने, शिवधाम योजना के तहत तीन शमशान घाट की चारदिवारी, पेयजल, रास्ते और कब्रिस्तान का रास्ता पक्का करने, अनुसूचित जाति बस्ती में बरसाती पानी की निकासी एवं भाटोल रोड पर खेतों में जलभराव की निकासी करने, गांव के बिजली घर में चार एमबीए से बढ़ाकर 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगाने, गांव के खरीद केंद्र को 12 एकड़ क्षेत्र में दो करोड़ रूपये की लागत से सब यार्ड में परिवर्तित करने को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि जिला परिषद गांव के खेल स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रेक से लेकर बुनियादी खेल सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि पहले केंद्र सरकार जो पैसे विकास के लिए भेजती थी उसमें से केवल 15 पैसे ही नीचे पहुंचते थे। लेकिन वर्तमान में भेजा हुआ पूरा पैसा विकास कार्यों के लिए मिल रहा है। सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करने का कार्य किया है और अब लोगों को घर बैठे ही जनकल्याणकारी योजनाओं और सुविधाओं का भी लाभ मिल रहा है। सरकार का प्रयास है कि योजनाओं का हक पहले गरीब को मिले ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का जीवन खुशहाल और समृद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं को विदेशों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ओवरसीज प्लेसमेंट सैल का गठन किया है। इसके लिए कई देशों में नर्स,फिजियोथेरेपिस्ट, ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन आदि की आवश्यकता होती है। सरकार ने युवाओं के लिए ऐसे प्रशिक्षण देने की राज्यभर में व्यवस्था की है। श्री खट्टर ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जन्म, मृत्यु पंजीकरण के अलावा आय एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य स्वत: ही हो रहे हैं। इसके अलावा पेंशन, बीपीएल राशन कार्ड बनाने का कार्य भी पीपीपी के तहत एक बटन से किया जा रहा है। लगभग 12.50 लाख गरीब परिवारों के राशन कार्ड बनाने के अलावा 1.80 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों को 5 लाख रुपए तक का आयुष्मान योजना का लाभ देने का कार्य किया गया है। उज्जवला योजना में 9 लाख गैस कनेक्शन जारी किए गए हैं। सरकार ने इन सिलिंडर पर सब्सिडी 200 से बढ़ा कर 400 रुपए कर दी है। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। अब तक 55 हजार स्वयं सहायता समूहों के 5 लाख सदस्यों को लाभ दिया गया है। इसके अलावा अंत्योदय रोजगार मेले लगाकर युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया कराया जा रहा है। स्टेडियम में खेलों के सामान के बारे में उन्होंने जिला खेल अधिकारी वीरेंद्र से सवाल पूछा तो वह कार्यक्रम से गैरमौजूद मिले। उन्होंने उसे निलम्बत करने के आदेश दे दिए। इस अवसर पर सांसद ब्रिजेंदर सिंह, राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डीपी वत्स, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, विधायक जोगीराम सिहाग, विनोद भ्याणा, उपायुक्त उत्तम सिंह सहित कई अधिकारी एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^