10-Jan-2023 10:18 PM
2822
जयपुर, 10 जनवरी (वार्ता ) राजस्थान की राजधानी जयपुर में 19 से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाले साहित्य उत्सव के रुप में प्रसिद्ध जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) के 16वें संस्करण में इस बार दुनिया की कई श्रेष्ठ प्रतिभाएं शिरकत करेंगी।
इनमें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अब्दुल रज़ाक गुरनाह, इंटरनेशनल बुकर प्राइज विजेता गीतांजलि श्री, लेखिका और अनुवादक डेजी रॉकवेल, लोकप्रिय लेखिका दीप्ति कपूर, बुकर विजेता बेर्नार्दीन एवारिस्तो, प्रसिद्ध लेखक सिद्धार्थ मुखर्जी, बुकर विजेता श्रीलंकाई लेखक शेहान करुनातिलक, लेखक गुलज़ार, फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर ओनीर, जेसीबी प्राइज 2022 के विजेता खालिद जावेद एवं बारां फारूकी और पद्म विभूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीतकार हरिप्रसाद चौरसिया आदि शामिल है।...////...