जयपुर में भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित
29-Jul-2023 02:55 PM 4431
जयपुर 29 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को भारी बारिश के बाद रेल यातायात प्रभावित हुआ। भारी बरसात के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर यार्ड में जलभराव हो गया। इस कारण कुछ रेल सेवाओं को रद्द एवं आंशिक रद्द कर दिया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस कारण गाडी संख्या 14825 हिसार-जयपुर रेल सेवा जो शुक्रवार को हिसार से रवाना हुई है, वह गैटौर जगतपुरा तक ही संचालित की गई है। इसे गैटौर जगतपुरा से जयपुर के मध्य आंशिक रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस कारण जिन रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है उनमें गाड़ी संख्या 09603 जयपुर– बटिंडा रेल सेवा एवं गाड़ी संख्या 09729 जयपुर–फुलेरा रेल सेवा शनिवार जबकि गाड़ी संख्या 09604 बटिंडा–जयपुर रेल सेवा 30 जुलाई को रद्द रहेगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^