जयपुर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त
29-Jul-2023 01:55 PM 6475
जयपुर 29 जुलाई (संवाददाता) राजस्थान में मानसून के चलते राजधानी जयपुर में मूसलाधार बारिश के कारण शनिवार सुबह नीचले इलाकों में पानी भर गया और सड़कें दरिया बन गई, जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। जयपुर में तड़के करीब चार बजे बरसात का दौर शुरू हुआ जिसने बाद में जोर पकड़ लिया और मूसलाधार बारिश हुई। रुक रुक दोपहर बाद भी हल्की बरसात का दौर जारी रहा। सुबह मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों, गलियों एवं अन्य रास्तों पर पानी दरिया बनकर बहने लगा जिससे कई क्षेत्रों में तो लोग सुबह दूध के लिए भी घर से बाहर नहीं निकल पाये। भारी बरसात के बाद भी रुक रुक कर वर्षा का दौर जारी रहने से सुबह अपने काम पर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे स्कूल एवं कालेज जाने वाले विद्यार्थी भी प्रभावित हुए। कई लोग तो घर के बाहर ही नहीं निकले और जो निकलें उन्हें रास्ते में जगह जगह चौराहों एवं नीचलें क्षेत्रों में पानी भरे रहने से लंबा जाम भी लग गया और भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारी बारिश के कारण कलेक्ट्रेट चौराहे, कलेक्ट्री, खासाकोठी के सामने, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कार्यालय के सामने, एसएमएस अस्पताल एवं उसके सामने, एमआई रोड़, टोंक रोड़, सीकर रोड़, चौमूं पुलिया, खातीपुरा पुलिया, झोंटवाड़ा पुलिया, कालवाड़ रोड, मानसरोवर, सांगानेर, दुर्गापुरा सहित कई इलाकों में जगह जगह पानी भर गया। इसके अलावा शहर के परकोटे के बाजारों में भी कई जगह पानी जमा हो जाने से परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे शहर के विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर जाम लग गया। इससे शहर के सभी नाले उफान पर आ गये। जयपुर के अलावा जोधपुर, अजमेर, नागौर सहित अन्य कई जिलों में भी पिछले चौबीस घंटों में भारी बरसात होने से कई बांधों का जलस्तर बढ़ गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^