14-Feb-2023 11:34 PM
3655
जयपुर 14 फरवरी (संवाददाता) योग वेदान्त सेवा समिति के तत्वावधान में आज यहां सामूहिक मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन सूरज मैदान एवं राजा पार्क में किया गया जिसमें कई बच्चों ने अपने माता-पिता एवं अभिभावकों का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया, उनकी आरती उतारी और उनकी परिक्रमा कर उन्हें प्रसाद खिलाया तथा माता-पिता ने अपने जिगर के टुकड़ों को गले लगा कर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में अतिथि विधायक हीराराम मेघवाल, जेल बोर्ड सदस्य गीता बरवड़, राजस्थान ब्राह्मण सभा अध्यक्ष् सुभाष पाराशर आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम में विभिन विद्यालयों एवं गुरुकुल के बच्चों ने गणेश वंदना और स्वागत गीत, नाटिका- पाश्चात्य संस्कृति का दुष्प्रभाव, नृत्य- पूजन करूँ मैं मात-पिता का, नाटिका-कर्मों का फल, जादूगर आँचल ने जादू दिखाया।
इस अवसर पर वक्ता रेखा दीदी ने बताया कि आज असली प्रेम दिवस अर्थात मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। दीदी ने बच्चों को माता-पिता की महिमा बताकर संकल्प दिलाया कि भूलकर भी कभी अपने माता-पिता का तिरस्कार नहीं करना चाहिए। वे हमारे लिए परम आदरणीय है। उनका मान-सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। माता-पिता ने हमारे लिए पालन-पोषण मे कितने कष्ट सहे है।
दीदी ने बताया कि संत आशाराम बापू द्वारा इस दिवस की शुरुआत की गई थी और श्री योग वेदान्त सेवा समिति के तत्वावधान में हर 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया जाता है।...////...