24-Nov-2021 02:15 PM
7667
जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई करते हुए 50 वषो से अतिक्रमित होकर पूर्णत: बंद पड़े करीब 14 फिट चौडे व 1.25 किमी लम्बाई तक जेडीए स्वामित्व के आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-13 के क्षेत्राधिकार में दिल्ली रोड़ ग्राम-अचरोल में बस स्टेण्ड के पीछे जेडीए स्वामित्व के आम रास्ते पर करीब 14 फीट चौडाई व 1.25 किमी लम्बाई तक में काश्तकारो द्वारा पिछले करीब 50 वर्षो से कब्जा-अतिक्रमण कर की गई तारबंन्दी, मिट्टी की डोल, झाडिय़ॉ, छडिय़ॉ इत्यादि से अतिक्रमित कर पूर्णत: रास्ता अवरूद्व कर अवैध रूप से खेती भी की जा रही थी। जिससे स्थानीय आमजन केा रास्ते को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था।
प्रवर्तन शाखा में इस बाबत् शिकायत प्राप्त होने पर रेवन्यू रिकॉर्ड के आधार पर जोन से अतिक्रमण के संबध में रिपोर्ट प्राप्त कर संबंधित अतिक्रमियों को धारा 72 जेडीए एक्ट के अन्तर्गत नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने हेतु पांबद किया गया था। अतिक्रमियों स्वयं द्वारा अतिक्रमण को हटाया जाकर आम रास्ते को पूर्णत: अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। संबंधित अतिक्रमियों द्वारा उक्त आम रास्ते की भूमि पर नीम, आडू, ऑवले, शहतूत व अन्य के हरे पेड़ भी लगा रखे थे जो बड़े है। अभी इन को नही हटाया गया हैं जिनके संबंध में आगे विधिसम्मत कार्यवाही आम जन के हित में की जायेगी। अवैध कब्जे-अतिक्रमण को जोन-13 के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ व स्थानिय राजस्व की टीम की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर जेडीए स्वामित्व के आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। यातायात व आवागम सुचारू किया गया। उक्त अतिक्रमण मुक्त आम रास्ते पर वही के रहने वाले काश्तकारो द्वारा अवैध अतिक्रमण किया हुआ था जिसकी शिकायत प्राप्त हाने पर जविप्रा की टीम द्वारा मौके पर पहुचकर अविलंब कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही उप-नियत्रंक द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-13, 12, 10, व पुलिस लाईन ग्रामीण से प्राप्त अतिरिक्त पुलिस जाप्ता एवं स्थानिय पुलिस थाना चंदवाजी का जाप्ता तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ तथा स्थानिय राजस्व टीम की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
..///..jda-got-the-common-path-of-ownership-free-from-aggression-330119