मंच पर भीड़ पहुंचने से नाराज हुई वसुंधरा राजे
24-Nov-2021 01:30 PM 1678
जयपुर । भारतीय जनता पार्टी की दो बार मुख्यमंत्री रही वसुंधरा राजे ने आज से मेवाड़ यात्रा शुरू की है उनकी इस मेवाड़ यात्रा पर पार्टी के राज्य और केन्द्र स्तर का कोई भी नेता खुलकर बयान नहीं दे रहा है मगर राजनैतिक चर्चाओं के बीच चर्चा है कि अब जबकि विधानसभा चुनाव में दो साल शेष है और ऐसे में प्रदेश संगठन की पूरी कमान संभालने के लिए राजे ने मेवाड़ यात्रा शुरू की है। हालांकि राजे के समर्थक इससे पहले कई बार कह चुके है राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का अगर किसी नेता में दमखम है तो वह श्रीमती वसुंधरा राजे ही है उनके समर्थकों द्वारा की जा रही बयानबाजी पर राज्य की कमान संभाल रहे प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी आपत्ति जताई और कहा कि भारतीय जनता पार्टी में नेता घोषित करने का अधिकार भाजपा आलाकमान को ही है ऐसे में आज से शुरू की राजे की मेवाड यात्रा के पहले दिन ही मंच पर इतनी भीड़ जुटी की पुलिस को भीड़ नियंत्रण करने में पसीने आ गए यहां तक वसुंधरा राजे ने भाषण को ही बीच में रोक दिया और वे भी अपने समर्थको और उनके प्रशंसक कार्यकर्ता को कंट्रोल में करने से नाकाम रही। राजे के समर्थक माने जाने वाले प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और राजे मंत्रिमंडल में मंत्री रहे युनूस खान, यूडीएच मंत्री रहे श्रीचंद कृपलानी ने तो यहां तक कह दिया है कि भारतीय जनता पार्टी को अगर सत्ता में दो साल बाद लाने का दमखम है तो वो श्रीमती वसुंधरा राजे ही है। राजे समर्थकों के बयान से प्रदेश भाजपा में मनभेद और मतभेद दोनो की पुष्टि होती है मगर यह तो वक्त ही बतायेगा कि राजे पार्टी आलाकमान के निर्णय के खिलाफ जाती है या नहीं। Vasundhara Raje..///..vasundhara-raje-was-annoyed-by-the-crowd-reaching-the-stage-330115
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^