जेडीए ने अवैध बिल्डिंग फ्लेट्स को किया सील
20-Aug-2021 03:45 PM 6641
जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नीलेश्वरी कॉलोनी सी.बी.आई. फाटक जगतपुरा में ईकोलोजिकल जोन में जीरो सैटबैक पर बने 05 मंजिला वृहद् अवैध बिल्डिंग-फ्लेट्स को सील किया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-10 के क्षेत्राधिकार ईकॉलोजिकल जोन में अवस्थित भूखण्ड संख्या 6 व 7, नीलेश्वरी कॉलोनी सी.बी.आई. फाटक जगतपुरा में कुल क्षेत्रफल 515 वर्गगज में जीरो सेटबेक पर बने 05 मंजिल वृहद अवैध बिल्डिग़-फ्लेट्स की सीलिंग की कार्यवाही की गई। जेडीए द्वारा ईकोलोजिकल जोन में निर्मित उक्त वृहद अवैध बिल्डिग़ के निर्माणाधीन स्थिति से लेकर अब तक भारी सघर्ष कर अन्ततोगत्वा अब सीलींग की कार्यवाही की जाना संभव हो पाया है। निर्माणाधीन स्थिति में नोटिस देकर अवैध निर्माण को रूकवाकर हटाने हेतु पांबद करने के बावजुद, कोर्ट स्टे की आड़ में अवैध निर्माण हो गया। कई बार अवैध निर्माण में प्रयुक्त ओजार-उपकरणो की जप्तीयॉ की गई। इसके बावजुद 05 अवैध फ्लेट्स में रहवास हो गया आगे अवैध निर्माण नही होने देने, व रहवास नही होने देने हेतु मौके पर प्रथमत: गार्ड लगाये गये थे; फिर पुलिस के जवान लगाये गये थे। जेडीए द्वारा 11 अवैध फ्लेट्स के प्रवेश द्वारो, बेसमेंन्ट के दरवाजो इत्यादि को ईजिनियरिग शाखा की मदद से ईटो की दीवार से चुनवाकर गेटो पर ताले सील चपड़ी लागकर नियमानुसार सीलिंग की कार्यवाही की गई। Rajasthan..///..jda-seals-illegal-building-flats-312439
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^