जी-20 के दौरान विदेशी मेहमानों के लिए डॉक्टरों की 80 टीमें रहेंगी तैनात : सौरभ भारद्वाज
30-Aug-2023 09:44 PM 7825
नयी दिल्ली, 30 अगस्त (संवाददाता) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान आने वाले विदेशी मेहमानों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की 80 टीम का गठन किया गया है जो 25 होटलों में तैनात रहेंगी। श्री भारद्वाज ने विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए दिल्ली सरकार के स्वास्थ मंत्रालय की ओर से की गई स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का आज जायजा लिया। उन्होंने बताया की जी-20 समिट के मद्देनजर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए दिल्ली सरकार ने अपने पांच बड़े अस्पताल और तीन प्राइवेट अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा है। इनमें मुख्यतः लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, जीबी पंत अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल, एवं प्राइमस अस्पताल चाणक्यपुरी, मैक्स अस्पताल साकेत, मणिपाल अस्पताल द्वारका शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में 20 कमरे, जीबी पंत अस्पताल में 10 कमरे, जीटीबी अस्पताल में 20 बेड, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में 65 बेड और बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल में 40 बेड जी-20 समिट के मध्य नजर किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व किए गए हैं । उन्होंने बताया कि यह तैयारी प्राथमिकता के आधार पर की गई है, हालांकि किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर पूरे अस्पताल को भी अलर्ट पर रखा गया है I उन्होंने बताया कि जी-20 समिट के लिए आने वाले विदेशी मेहमानों को दिल्ली के अलग-अलग 25 होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की 80 टीमों का गठन किया है। ये टीमें इन सभी मेहमानों की सेवा में इन 25 होटल में तैनात रहेगी। प्रत्येक होटल में तीन टीमों को तैनात किया गया है, जो की आठ आठ घंटे की शिफ्ट में काम करेंगी I यह टीमें अपने-अपने समय अनुसार 24 घंटे विदेश से आने वाले हमारे मेहमानों की सेवा में तत्पर रहेगी ।अन्य पांच टीमें बैकअप के तौर पर रखी गई हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया ना केवल अस्पताल और डॉक्टरों की टीमें विदेश से आने वाले मेहमानों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में तैनात किए गए हैं, बल्कि सभी प्रकार की प्राथमिक आधुनिक व्यवस्थाओं से परिपूर्ण 106 एम्बुलेंस भी जी-20 समिट के मद्देनजर तैयार की गई है । यह सभी 106 एंबुलेंस 24 घंटे हाई अलर्ट पर रहेगी। किसी भी प्रकार की कोई मेडिकल इमरजेंसी की सूचना प्राप्त होते ही तुरंत ये एंबुलेंस के जरिए बीमार व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^