सुदेश धनखड़ शुक्रवार को मुंबई में युद्धपोत महेंद्रगिरि का उद्घाटन करेंगी
30-Aug-2023 09:57 PM 5321
नयी दिल्ली, 30 अगस्त (संवाददाता) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ शुक्रवार को मुंबई में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा विनिर्मित 17ए फ्रिगेट (युद्धपोत) परियोजना के तहत बनाये गये अंतिम युद्धपोत महेंद्रगिरि का उद्घाटन करेंगी। रक्षा मंत्रालय की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार 17ए फ्रिगेट श्रृंखला के इस युद्ध का नाम ओडिशा में पूर्वी घाट के एक पर्वत शिखर के नाम पर रखा गया है। यह 17ए फ्रिगेट परियोजना के तहत तैयार किया गया सातवां जहाज है। बयान के मुताबिक इन पोतो में बेहतर स्टील्थ फीचर्स, उन्नत हथियार और सेंसर तथा प्लेटफ़ॉर्म प्रबंधन सिस्टम हैं। नवनामित महेंद्रगिरि तकनीकी रूप से उन्नत जंगी जहाज है और स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के भविष्य की दिशा में आगे बढ़ते हुए जो अपनी समृद्ध नौसैनिक विरासत को अपनाने के भारत के दृढ़ संकल्प का प्रतीक रूप है। प्रोजेक्ट 17ए कार्यक्रम के अंतर्गत मेसर्स एमडीएल द्वारा कुल चार जहाज और मेसर्स जीआरएसई द्वारा तीन जहाज निर्माणाधीन हैं। 2019-2023 के बीच अब तक एमडीएल और जीआरएसई द्वारा परियोजना के पहले छह जहाज उतारे जा जा चुके हैं। प्रोजेक्ट 17ए जहाजों को युद्धपोत डिजाइन गतिविधियों के लिए अग्रणी संगठन भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा इन-हाउस डिजाइन किया गया है। इन जहाजों के उपकरणों और प्रणालियों के लिए 75 प्रतिशत ऑर्डर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) सहित स्वदेशी प्रतिष्ठानों को दिए गए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^