30-Mar-2022 09:09 PM
5618
झांसी 30 मार्च (AGENCY) उत्तर प्रदेश की झांसी जिला जेल में बुधवार को आला अधिकारियों ने निरीक्षण कर महिला कैदियों से बात करने के साथ साथ विभिन्न व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
जनपद न्यायाधीश ज्योत्सना शर्मा, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने कारागार में निरूद्ध महिला कैदियों से बात की एवं उनका हालचाल जाना। जिलाधिकारी ने उनसे स्वास्थ्य के बारे में पूछा और बीमार होने पर डॉक्टर द्वारा ईलाज मिलने के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। निरूद्ध महिला बंदियों द्वारा बताया गया कि बीमार होने पर डॉक्टर द्वारा उनका ईलाज किया जाता है। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने महिला बंदियों के बच्चों को गुब्बारे, चॉकलेट एवं स्नैक्स वितरित किये।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कारागार अधीक्षक द्वारा कारागार में उगाई जाने वाली हरी सब्जियों के संबंध में जानकारी देते हुऐ बताया गया कि कारागार की लगभग एक किलोमीटर की परिधि में हरी सब्जियां उगाई जा रहीं हैं। हरी सब्जियों को जैविक रूप से उगाये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक सहयोग एवं प्रेरणा दी गई, उन्होंने बताया कि गोबर खाद पशुपालन विभाग द्वारा प्राप्त की जा रही है जिसके माध्यम से जैविक सब्जी का उत्पादन किया जा रहा है।
जनपद न्यायाधीश ने दोषसिद्ध कैदियों से अपील दायर करने के संबंध में पूछा एवं उन्हें अपील दायर किये जाने हेतु सरकारी वकील से सहयोग लेने एवं अपील दायर किये जाने की समय सीमा के बारे में उन्हें अवगत कराया।
जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान कारागार में बनी सब्जी एवं दाल को देखा एवं उसकी गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। इसके उपरान्त उन्होंने कारागार में बने अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से उनके ईलाज के संबंध में जानकारी ली एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अवगत कराये जाने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने वृद्ध बंदियों से भी बातचीत कर कहा कि यदि उन्हें ईलाज अथवा अन्य किसी भी प्रकार की परेशानी हो, तो वह उन्हें बतायें। समस्या का तत्काल समाधान किया जायेगा।
निरीक्षण के समय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं वरिष्ठ कारागार अधीक्षक भी उपस्थित रहे।...////...