29-Mar-2022 11:58 PM
2758
लखनऊ 29 मार्च, (AGENCY) उत्तर प्रदेश में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपराधियों को अधिकतम सजा दिलाये जाने के उद्देश्य से पुलिस की विवेचना में वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित साक्ष्यों को बढ़ावा दिया गया है।
श्री अवस्थी ने मंगलवार को बताया किं लखनऊ, आगरा, वाराणसी, गाजियाबाद, मुरादाबाद, प्रयागराज, झॉसी व गोरखपुर की विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं द्वारा वर्ष 2020, 2021 एवं 2022 में फरवरी मास तक की गयी जॉचों की रिपोर्ट की गहन समीक्षा की गई है। उन्होंने प्रदेश में विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं के क्रियाकलापों की समीक्षा कर इस दिशा मे और अधिक तेजी लाने के निर्देश दियेे है।
उन्होने कहा कि समीक्षा के अनुसार इन जिलों की विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं में वर्ष 2020 में जहां 1891 जांच के मामलों का निस्तारण किया गया वही यह संख्या वर्ष 2021 में 2562 थी, जो कि 35 प्रतिशत अधिक है।
श्री अवस्थी ने बताया कि इसी प्रकार वर्ष 2022 के जनवरी मास में जांच की संख्या 2913 तथा फरवरी मास मे यह संख्या 3077 थी जो कि 2020 की अपेक्षा क्रमशः 54 एवं 63 प्रतिशत अधिक है।...////...