झारखंड के नवनिर्माण में युवा शक्ति रचनात्मक व सकारात्मक सहयोग करें: हेमंत सोरेन
26-Jan-2024 07:18 PM 4548
दुमका, 25 जनवरी (संवाददाता) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन में आयोजित राजकीय समारोह में झंडोत्तोलन किया और सुरक्षा बलों की परेड की सलामी ली । इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा तैयार आकर्षक झांकियां निकाली गयी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता के साथ समस्त देशवासियों को 75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए युवाओं का अपनी रचनात्मक और सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग झारखण्ड के नव निर्माण के लिए करने का आह्वान किया । मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा राज्य के चहुंमुखी विकास की दिशा में चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि मैं प्रकृति की गोद में बसे संथाल परगना की सांस्कृृतिक, आध्यात्मिक एवं वीर सपूतों की बलिदानी भूमि से मैं, समस्त झारखण्ड वासियों को 75वें गणंतत्र दिवस की शुभकामनाएँ देता हूँ। उन्होंने कहा भारत के लिए गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं बल्कि गौरव और सम्मान का दिवस है। आज का यह दिन हम सबों की सम्प्रभुता एवं जनतंत्र के प्रति एक गहरी आस्था का राष्ट्रीय पर्व है। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को, पं0 जवाहरलाल नेहरू, डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस समेत देश की आजादी के महान विभूतियों को नमन करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में हमारे देश ने स्वतंत्रता प्राप्त की और एक सशक्त लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में विश्व के मानचित्र पर अपनी पहचान बनाने में हम कामयाब हुए हैं । देश की आजादी के लिए अपनी शहादत देने वाले झारखण्ड के सभी महान सपूतों भगवान बिरसा मुण्डा, तिलका मांझी, वीर शहीद सिद्धो-कान्हू, चाँद-भैरव, बहन फूलो-झानो, बीर बुधु भगत, जतरा टाना भगत, नीलाम्बर-पीताम्बर, शेख भिखारी, पाण्डेय गणपत राय, शहीद विश्वनाथ शाहदेव को भी नमन किया । उन्होंने कहा कि जैसा कि हम सब जानते हैं, आज ही के दिन 26 जनवरी, 1950 को हमने अपने संविधान को पूर्णतः लागू किया था। दासता के दुःख भरे इतिहास को भुलाकर एक स्वर्णिम भविष्य की आकांक्षाओं के साथ हमने अपने संविधान को अपनाया और एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लिया जहाँ न तो आर्थिक विषमता हो और न समाजिक भेद-भाव। स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व हमारे संविधान की मूल भावना है । इन्हीं आदर्शों से उस ठोस आधारशिला का निर्माण हुआ है। जिन पर हमारा गणतंत्र मजबूती से खड़ा है। इन्हीं मूल्यों में हमारी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत भी प्रतिबिंबित होती है। हमारा संविधान देश के अलग-अलग हिस्सों में बोली जाने वाली भाषा, संस्कृति, जीवन शैली और अलग-अलग धर्मों को एक सूत्र में पिरोकर “अनेकता में एकता” की पहचान को स्थापित कर समस्त विश्व के समक्ष एक अनुपम एवं अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करता है। मैं, विशेष रूप से संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेदकर के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ जिन्होंने गरीबों, पिछड़ों, दलितों को सम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार दिया। हमारे संविधान ने सभी वर्गों के सामाजिक, धार्मिक, भाषाई एवं सांस्कृतिक हितों की रक्षा के साथ-साथ कमजोर वर्गों को अत्याचार और अन्याय से सुरक्षा प्रदान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा झारखण्ड के प्रत्येक वर्ग और समुदाय के अपार स्नेह और आशीर्वाद से लगभग चार वर्ष पूर्व मुझे राज्य की बागडोर संभालने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जनभावना और जन-भागीदारी के साथ हमारी सरकार एक ऐसी व्यवस्था को आकार देने के लिए प्रयासरत है । जहाँ गरीब, वंचित, मजदूर, किसान, आदिवासी, पिछड़े, दलित सबको उनका अधिकार मिल सके। मजबूत इरादे और बुलंद हौसले के साथ हमारी सरकार ने लाखों राज्यकर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना शुरू की है। 35 लाख जरूरतमंद को पेंशन, 20 लाख अतिरिक्त लोगों को राशन और 57 लाख से अधिक लोगों को सरकार वर्ष में दो बार वस्त्र प्रदान कर रही है। झारखण्ड आंदोलनकारियों की पहचान कर उनके आश्रितों और परिजनों को पेंशन और सम्मान देनेछ की मुहिम चलाई जा रही है। गरीब और वंचित वर्ग के युवा आज विदेशों में शिक्षा लेे रहे हैं। योजनाओं की गठरी बनाकर गाँव-गाँव और पंचायत-पंचायत लाखों जरूरतमंदों के द्वार तक सरकार पहुँची है। राज्य के लोगों से किये अपने वादे को पूरा करते हुए हमने आबुआ आवास योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत् वर्ष 2027 तक राज्य सरकार अपनी निधि से आवासहीन एवं कच्चा घर में रहने वाले करीब 20 लाख परिवारों को 03 कमरों का पक्का मकान उपलब्ध करायेगी। वर्त्तमान वित्तीय वर्ष में 02 लाख योग्य परिवारों को इस योजना से लाभान्वित किया जायेगा। झारखण्डवासियों की उन्नति, खुशहाली और सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^