18-Aug-2023 02:38 PM
4432
रांची, 18 अगस्त (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से भ्रष्टाचार और परिवारवाद को समाप्त करने का आह्वान किया है।
श्री मरांडी ने संकल्प यात्रा के दूसरे दिन आज साहेबगंज में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में
कहा कि झारखंड में तो राज्य संपोषित भ्रष्टाचार है। मुख्यमंत्री स्वयं राज्य की खनिज संपदा ,जमीन को लूटने में शामिल हैं। सोरेन परिवार ने आदिवासियों की जमीन नाम बदलकर लूटी है। कहा कि राज्य के मुखिया ने पदाधिकारियों को लूटने में लगा दिया है। ऑफिसर थाना ,ब्लॉक ,अंचल में गरीबों से काम के लिए पैसे मांगते हैं। पैसों को ऊपर तक पहुंचाने की बात करते है।
श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार अवैध खनन को बढ़ावा दे रही है क्योंकि इसके उगाही के पैसे मुख्यमंत्री के खाते में जाता है जबकि वैध खनन का पैसा सरकार के खजाने में जायेगा।उन्होंने कहा कि परिवारवाद सामाजिक न्याय के खिलाफ है। सोरेन परिवार की राजनीति पैसे के लिए और कमाने केलिए है राज्य की सेवा केलिए नही इसलिए सोरेन परिवार को डायनेस्टी को राज्य से उखाड़ फेंकने केलिए जनता को संकल्पित होना होगा।...////...