14-Feb-2022 10:40 PM
4393
हैदराबाद, 14 फरवरी (AGENCY) कालीकट हीरोज ने लगातार तीन सेट जीतते हुए सोमवार को यहां जीएमसी गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले गए पावर्ड बाय ए 23 रुपे प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) के पहले सीजन के 11वें मैच में बेंगलुरु टॉरपीडो को 4-1 (15-12, 15-12, 15-9, 14-15, 15-13) से शिकस्त दी।
कालीकट के कप्तान जेरोम विनीत हीरो बनकर उभरे, जिन्होंने मैच से कुल 20 प्वाइंट (स्पाइक से 18 और ब्लॉक से 2) लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। हालांकि उन्होंने अपना यह अवॉर्ड अपने साथी लाल सूजन के साथ साझा कर लिया। कालीकट की तीन मैचों में यह पहली जीत है और इसके बाद भी टीम दो अंक लेकर पांचवें नंबर पर कायम है। वहीं, बेंगलुरु टॉरपीडो को चार मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी है।
टॉस जीतकर रिसीव करने उतरी बेंगलुरु टॉरपीडो एक समय पांच प्वाइंट से पीछे हो गई और हीरोज ने इसका फायदा उठाते हुए एरॉन कौबी के पांच प्वाइंट के दम पर 15-12 से पहला सेट जीत लिया। दूसरे सेट में भी कालीकट ब्रेक के समय तक दो प्वाइंट से आगे थी। लेकिन बेंगलुरु ने क्रेड सुपर प्वाइंट लेते हुए 11-11 से बराबरी बना ली। हालांकि कालीकट ने जेरोम विनीत के दमदार खेल की मदद से दूसरे सेट को भी 15-12 से जीतकर मुकाबले में 2-0 की बढ़त बना ली।
अगले सेट में भी कालीकट हीरोज ने पीछे रहने के बाद वापसी की और जेरोम विनीत के सुपर प्वाइंट के दम पर 13-9 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद उसने अपने बर्थडे बॉय सी अजीत लाल के बेहतरीन शॉट की मदद से प्वाइंट लेते हुए 15-9 से तीसरे सेट को जीतकर मुकाबले को 3-0 से जीत दर्ज करके लीग में पहली बार दो प्वाइंट बटोर लिए। बेंगलुरु ने चौथे सेट में वापसी की और कई बार पीछे होने के बाद 15-14 से सेट को जीतकर खुद को व्हाइट वॉश होने की संभावना को खारिज कर दिया।
पांचवें और अंतिम सेट में भी कालीकट ने खुद को लीड में बनाए रखा। टीम ने यहां भी विनीत के बेहतरीन खेल की मदद से लगातार प्वाइंट लेते हुए 15-14 से सेट को जीतकर लीग में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली।...////...