28-Oct-2022 11:50 PM
5251
हैदराबाद, 28 अक्टूबर (संवाददाता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आश्वासन दिया कि अगले चुनाव में केंद्र में कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने के बाद हथकरघा उत्पादों पर जीएसटी को समाप्त कर दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दशकों से वन भूमि पर खेती करने वाले सभी गिरिजनों को 2006 के वन अधिकार अधिनियम को लागू करके स्वामित्व का अधिकार दिया जाएगा।
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के तहत हथकरघा बुनकरों और गिरिजनों के साथ बातचीत के दौरान ये आश्वासन दिया। उनकी इस यात्रा का शुक्रवार को तेलंगाना में तीसरा दिन था।
बैठकों के बाद मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए कांग्रेस सांसद और टीपीसीसी के पूर्व प्रमुख कैप्टन एन उत्तम कुमार रेड्डी ने एआईसीसी महासचिव जयराम रमेश, सीएलपी नेता भट्टी विक्रमार्क और अन्य के साथ बताया कि राहुल गांधी ने बुनकरों और गिरिजनों के साथ विस्तृत बातचीत की। राज्य में गिरिजन पोडु भूमि मुद्दे पर समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने बुनकरों को विशेष आश्वासन दिया था कि हथकरघा उत्पादों लगाया गया 5 फीसदी जीएसटी खत्म कर दिया जाएगा।” उन्होंने बताया कि जब भाजपा सरकार ने 1 जुलाई 2017 से खादी हथकरघा, हस्तशिल्प, चटाई, बर्तन और हल सहित हथकरघा उत्पादों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाया, तो मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव सबसे पहले नेता थे जिन्होंने विधानसभा में जीएसटी अधिनियम की पुष्टि की।...////...