28-Aug-2022 11:50 PM
6044
जयपुर 28 अगस्त (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर उसके शासनकाल में राजस्थान के अराजकता के दौर से गुजरने का आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां न कोई सुनने वाला है, न कोई देखने वाला और न कोई जनता की पीड़ा को समझने वाला।
श्रीमती राजे आज अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के कार्यक्रम बोल रही थी। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश को हम विकास की राह पर लाए थे, अब से तरक्की की राह पर ले जाने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि जो प्रदेश हमारे समय में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत और जल संरक्षण में देश में सबसे आगे था, वह आज अपराध, महिला उत्पीड़न, दलित अत्याचार, भ्रष्टाचार, साम्प्रदायिक उन्माद में पहले नम्बर पर आ गया है। लेकिन सत्ता में बैठे लोग कुर्सी की चिंता में जनता की चिंता भूल गए।
श्रीमती राजे ने कहा कि हमारी सरकार ने ब्राह्मण समाज सहित सभी सवर्णों को आरक्षण देने के लिए विधानसभा में कानून बनाया था। उसके बाद वर्ष 2019 में केन्द्र सरकार ने देश के पिछड़े सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू किया, जिसके लिए हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी भाजपा सरकार ने चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया में भगवान परशुराम का भव्य स्मारक बनवाया था। वहीं ब्राह्मण समाज से प्रेरणा लेकर 550 करोड़ रुपए की लागत से 125 मंदिरों का विकास तथा 110 करोड़ रु की लागत से 50 देवी-देवताओं एवं महापुरुषों के पैनोरमा बनवाए थे।
उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया।...////...