08-Aug-2023 06:46 PM
6755
देहरादून 08 अगस्त (संवाददाता) उत्तराखंड में कांग्रेस द्वारा प्रस्तावित राज्य सरकार विरोधी स्वाभिमान यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने मंगलवार को निशाना साधते हुए कहा कि वे कितनी ही यात्रा निकाल लें, लेकिन जनता न उनकी यात्रा में आने वाली है और न ही उनके राजनैतिक झांसे में। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा व मल्लिकार्जुन खड़गे को किसी राजनैतिक यात्रा से पहले चार धाम यात्रा पर आने की सलाह भी दी।
देहरादून स्थित पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए श्री भट्ट ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस कब यात्रा निकलाती है, कब समाप्त करती है, पता ही नहीं चलता है। मिलते जुलते नामों से कई यात्राएं निकालने वाली कांग्रेस स्वयं तो कंफ्यूज है ही जनता को भी उन तमाम मुद्दों पर कंफ्यूज करना चाहती है जिनका धामी सरकार द्वारा निकाले गए हल से जनता संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दुखद अंकिता प्रकरण पर सख्त एक्शन, ईमानदार नियुक्ति प्रक्रिया, जोशीमठ आपदा में सर्वश्रेष्ठ राहत पैकेज, श्री बद्री केदार धाम के कायाकल्प को लेकर डबल इंजन की रफ्तार से हैरान-परेशान और मुद्दाविहीन हो गई है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की जनता सरकार के कामों से प्रसन्न है और कांग्रेस के एक ही मुद्दों को जबरदस्ती उठाए जाने से नाराज है।
श्री भट्ट ने राहुल गांधी के आने सम्बन्धी सवाल के जवाब में कहा कि वे आएं या जाएं, उत्तराखंड की जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि राजनैतिक और नैतिक रूप में वह और उनकी पार्टी भरोसा खो चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि हां इतना अवश्य है कि वे भी मोदी जी से प्रेरणा लेते हुए देवभूमि के चार धामों के दर्शन करने आएं, ताकि कुछ न कुछ तो वह राज्य के पर्यटन गतिविधियों में योगदान दे सके।
उन्होंने अफसोस जताया कि वर्तमान में गांधी परिवार के किसी सदस्य या कांग्रेस के किसी बड़े नेता ने अब तक दुनिया में सनातन की पहचान वाले चार धाम आने की फुरसत नहीं निकाली है। जबकि कांग्रेस नेताओं के पास राजनैतिक कार्यक्रमों एवं यात्राओं के लिए उनके पास 10 दिन तक का समय ही समय है।
भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि सिर्फ राजनैतिक यात्रा निकलने के बजाय, कभी कभी देशभक्ति वाले कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करना चाहिए, अन्यथा सूबे की राष्ट्रवादी जनता का आशीर्वाद मिलना उनके लिए असंभव है।...////...