कर्नाटक हाईकोर्ट ने जेपी नड्डा के खिलाफ मामला किया खारिज
08-Aug-2023 04:18 PM 4218
बेंगलुरु 08 अगस्त (संवाददाता) कर्नाटक उच्च न्यायालय ने राज्य में 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले विजयनगर जिले में एक अभियान के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए कथित तौर पर दिए गए भाषण पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले को खारिज कर दिया है। न्यायमूर्ति एम नागप्रसन्ना ने मामले में हरपनहल्ली थाना की ओर से दायर मामले को रद्द करने के लिए श्री जेपी नड्डा की याचिका पर यह आदेश दिया। सार्वजनिक भाषण में श्री नड्डा ने दावा किया था कि भाजपा सत्ता में आती है तो डबल इंजन सरकार कर्नाटक में केंद्र सरकार की पहलों में मदद करेगी और यदि भाजपा सत्ता में नहीं आती है तो मतदाता इसकी योजनाओं का लाभ नहीं प्राप्त कर सकेंगे। चुनाव अधिकारी ने इन टिप्पणियों को लेकर हरपनहल्ली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया गया था। श्री नड्डा के वकील ने दलील दी कि शिकायत में इस आरोप को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि भाजपा नेता ने अपने कथित भाषणों के माध्यम से मतदाताओं को लुभाया या धमकाया था। अदालत को बताया गया कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि श्री नड्डा के भाषण ने चुनाव परिणामों को प्रभावित किया था। वकील ने तर्क दिया कि इसके अलावा मामला दर्ज करने के लिए मजिस्ट्रेट से अनुमति प्राप्त करने में प्रक्रियात्मक खामियां थीं। इसलिए श्री नड्डा के वकील ने तर्क दिया कि मामले को स्वीकार करने का ट्रायल कोर्ट का निर्णय त्रुटिपूर्ण था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^