25-Jul-2023 09:38 PM
1763
हैदराबाद, 25 जुलाई (संवाददाता) कांग्रेस ने मंगलवार को तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार पर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के वादे से मुकरने और इसके बदले मात्र एक लाख रुपये का ऋण देने की पेशकश करके उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सैयद निज़ामुद्दीन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रत्येक बेरोजगार व्यक्ति पर भत्ते के रूप में 1.65 लाख रुपये की बड़ी राशि बकाया है, फिर भी सरकार अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने में विफल रही है, जिससे वे ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और निराश हैं।
उन्होंने कहा, “बेरोजगार युवकों को भत्ता देने का वादा यानी उनकी सहायता करने का वादा एक दूर का सपना बन गया है। इसके बावजूद बीआरएस के नेता लगाता उन्हें (बेरोजगार युवकों) को एक लाख रुपये का ऋण देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत प्रत्येक बेरोजगार युवक का प्रति वर्ष 1.65 लाख रुपये मिलने चाहिए।”
उन्होंने कहा कि बीआरएस सरकार ऋण वादे के साथ समुदायों को भ्रमित करने के लिए विभिन्न तरह की युक्ति अपना रही है। उन्होंने कहा कि दलित बंधू तथा पिछले वर्ग एवं अल्पसंख्यकों के लिए ऋण का वादा अपने लिए समर्थन प्राप्त करने की रणनीति है।
उन्होंने कहा कि बीआरएस सरकार ने पिछले नौ सालों में बेरोजगारी को दूर करने के मामले में कुछ भी नहीं किया है। उन्होंने विभिन्न समुदायों के लोगों को ऋण मुहैया कराने की सरकार के दृष्टिकोण की आलोचना की। उन्होंने कहा कि हाल ही में अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को एक लाख रुपये का ऋण मुहैया कराया गया, जबकि आदिवासियों की अनदेखी की गयी।...////...