कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी-दीया
23-Oct-2023 11:06 PM 7419
जयपुर 23 अक्टूबर (संवाददाता) राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार एवं सांसद दीया कुमारी ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ की हड्डी बताते हुए कहा है कि इन्हीं की बदौलत चुनाव में जीत मिलती है। श्रीमती दीया कुमारी अपने चुनाव क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान सोमवार को यह बात कही। उन्होंने अब तक उनकी हुई सभी जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा " भाजपा का कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है और मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मैं जहाँ भी गई कार्यकर्ता भाई बहनों ने मेरा भरपूर साथ दिया और मुझे विजयी बनाया।" उन्होंने कहा कि विद्याधर का हर एक कार्यकर्ता उसी जोश और उत्साह के साथ काम कर रहा है और यहाँ से भी हमको जीत मिलेगी। उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत की जन्म-शताब्दी दिवस पर विद्याधर नगर स्थित श्री शेखावत स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने महानवमी के अवसर पर विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 में “मेरी पहल” संस्था द्वारा आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुई और कन्याओं की सेवा की। इससे पूर्व उन्होंने बावला बाबा जी महाराज के स्थान पर श्री भोमिया जी महाराज सेवा समिति द्वारा आयोजित हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में शिरकत की और सर्व मंगल की कामना की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^