कॉंग्रेस का श्वेतपत्र 10 गारंटियों की तरह झूठ का पुलिंदा:ठाकुर
24-Sep-2023 09:03 PM 2859
शिमला, 24 सितंबर (संवाददाता) हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की ओर से लाया गया श्वेत पत्र 10 गारंटियों की तरह झूठ का पुलिंदा है इस श्वेत पत्र से साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस ने झूठ का एक नया अध्याय शुरू कर दिया है। श्री ठाकुर ने रविवार को यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि श्वेत पत्र में दिए गए सारे आंकड़े झूठे हैं, गलत है और सच्चाई से परे हैं। उन्होंने कहा कि इस कुप्रबंधन की शुरुआत 1993 से 1998 के कांग्रेस शासनकाल में हुई थी जब कांग्रेस ने इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के नाम पर मार्केट से 1000 करोड़ का लोन लिया था जिसकी दरें बहुत अधिक थी। इस लोन का न तो कोई औचित्य था और न ही जरूरत। कांग्रेस के 2012 से 2017 तक के शासनकाल में 20000 करोड़ से अधिक का लोन लिया गया था, इसकी कोई आवश्यकता नहीं थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^