14-Aug-2023 07:03 PM
3391
नयी दिल्ली, 14 अगस्त (संवाददाता) कांग्रेस ने कहा है कि नियंत्रण और महालेखा परीक्षक (कैग) ने संसद में पेश अपनी एक रिपोर्ट में एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता का खुलासा किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में देश को जवाब देना चाहिए।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम ने सोमवार को यहां एक बयान में कहा कि पिछले सप्ताह कैग की कई रिपोर्ट संसद में पेश की जिनमें कहा गया है कि बहुप्रचारित भारतमाला परियोजना की लागत में 100 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है। परियोजना को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति ने मंजूरी दी जिसके तहत 26,316 किलो मीटर लंबे राजमार्गों का ठेका 8,46,588 करोड़ रुपए की स्वीकृत लागत से दिया गया जबकि समिति द्वारा अनुमोदित लंबाई 34,800 किमी की लागत 5,35,000 करोड़ रुपये थी।
उन्होंने कहा कि कमाल की बात यह है कि कई बार लागत बढ़ने के बावजूद गत 31 मार्च तक 13,499 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग पूरे हुए हैं। सीसीईए द्वारा राजमार्गों के निर्माण के लिए जो अनुमोदित लंबाई का काम दिया गया यह उससे 39 प्रतिशत से भी कम है। परियोजनाएं 32.17 करोड़ रुपये प्रति किमी की दर से दी गई जबकि वास्तविक अनुमोदित लागत में 15.37 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर की दर से इस काम के लिए सीसीईए की तरफ से स्वीकृति दी गई थी। स्वीकृति से से दोगुनी से भी अधिक कीमत पर काम आवंटित हुआ।
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा,“भाजपा का भ्रष्टाचार और लूट देश को नरक की ओर ले जा रहा है। मोदी सरकार के खिलाफ एक तीखी रिपोर्ट में कैग ने बताया है कि भारतमाला परियोजना का निर्माण किया जा रहा है जिसमें असंख्य कमियाँ, मापदंडों का अनुपालन नहीं करना, निविदा बोली प्रक्रिया का स्पष्ट उल्लंघन एवं भारी फंडिंग कुप्रबंधन सामने आया है। कैग की रिपोर्ट में द्वारका एक्सप्रेसवे की बढ़ी हुई परियोजना लागत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस रपोर्ट पर भी कैग ने चिंता जताई है और कहा है कि इसकी स्वीकृत 18 करोड़ रुपये प्रति किलो मीटर पर दी गई थी लेकिन वास्तविक लागत 14 गुना बढ़कर 250 करोड़ रुपये प्रति किमी हो गई है। द्वारका-एक्सप्रेसवे का लेन विन्यास आसपास के प्रतिस्पर्धी बुनियादी ढांचे के विकास का विश्लेषण किए बिना निर्धारित किया गया था। निर्माण कार्य में विशिष्टताओं को नजरअंदाज किया गया है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए आगे कहा,“प्रधानमंत्री जी, अपने विरोधियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का राग अलापने से पहले खुद में झांकिए क्योंकि आप खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। देश की जनता 2024 के उपचुनाव में आपकी सरकार को जवाबदेह बना देगी।”
कांग्रेस पार्टी ने भी अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर कहा,“मोदी सरकार का एक और बड़ा घोटाला। कैग के मुताबिक - द्वारका एक्सप्रेस-वे की एक किलोमीटर सड़क बनाने के लिए 18 करोड़ रुपए का खर्च होना था लेकिन एक किमी. सड़क बनाने के लिए 250 करोड़ रुपए खर्च कर दिए गए। प्रधानमंत्री मोदी का साफ संदेश- खुद भी खाऊंगा, मित्रों को भी खिलाऊंगा।...////...