स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद की गई
14-Aug-2023 06:56 PM 2876
नयी दिल्ली, 14 अगस्त (संवाददाता) राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस ने 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किये गए हैं। दिल्ली पुलिस ने साेमवार को यहां बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी जिलों में कई सुरक्षा उपाय किए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कुछ चिह्नित जगहों और संवेदनशील क्षेत्रों पर अपनी सतर्क निगरानी रख रही है। सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए मुख्य सड़कों, भीड़-भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों और अन्य स्थानों पर पैदल गश्त बढ़ा दी गई है। लालकिले की आतंरिक घेरे की सुरक्षा की कमान स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने संभाल ली है। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) कमांडो भी तैनात कर दिए गए हैं। आसमान से सुरक्षा को चाकचौबंद बनाने के लिए एंटी ड्रोन रडार लगाए गए हैं। सेना के हेलीकॉप्टर पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो टीम भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आसमान से सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी। उन्होंने बताया कि कि पूरे शहर में अचूक सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों और पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए रणनीतिक स्तर पर पुलिस गश्त तेज कर दी गई है तथा अतिरिक्त पिकेट तैनात किए गए हैं। पुलिस ने लोगों से स्वतंत्रता दिवस के दौरान सुरक्षा कारणों से उड़ने वाली वस्तुओं का उपयोग नहीं करने को कहा है। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंड ग्लाइडर, मानव रहित हवाई वाहन, मानव रहित विमान प्रणाली और ड्रोन अन्य हवाई उपकरणों के उपयोग पर 16 अगस्त तक प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर कल लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जिसके मद्देनजर सुरक्षा कारणों से किले और उसके आसपास कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक बयान में कहा कि कल स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए सभी लाइनों पर सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह पांच बजे से सेवाएं शुरू होगी। सुबह छह बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी। उन्होंने कहा कि सुबह छह बजे के बाद मेट्रो पूरे दिन सामान्य समय सारिणी के अनुसार चलेंगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनाए गए सुरक्षा उपायों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर सोमवार सुबह छह बजे से मंगलवार दोपहर दो बजे तक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि, मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चलेंगी। स्वतंत्रता दिवस को लाल किला के आसपास के रास्ते आम लोगों के लिए तड़के चार बजे से लेकर पूर्वाह्न 10 बजे तक बंद रहेंगे। रास्ते से केवल अधिकृत वाहन ही गुजरेंगे। लोथियन रोड, निशाद राज मार्ग, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, नेताजी सुभाष मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इसके लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आज रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन खट्टा और वजीराबाद ब्रिज के बीच भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इस दौरान महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। गीता कॉलोनी पुल और पुराना लोहा पुल बंद रहेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^