01-Aug-2023 05:11 PM
7665
श्रीनगर, 01 अगस्त (संवाददाता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) आतंकवादी वित्तपोषित मामले में मंगलवार को कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की।
एनआईए के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद रोधी एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में नौ स्थानों पर छापे मारे। उनकी टीम ने पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की मदद से छापेमारी की। जिसमें और अधिक जानकारियां सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि मामला एनजीओ और ट्रस्टों द्वारा जम्मू-कश्मीर में धर्मार्थ गतिविधियों के लिए दिए गए धन को ‘अलगाववादी गतिविधियों’ में लगाने से संबंधित है।
अधिकारियों ने बताया कि विश्वसनीय जानकारी प्राप्त होने के बाद, यह मामला आठ अक्टूबर, 2020 को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया था। इस मामले में पाया गया कि कुछ एनजीओ और ट्रस्ट इसके माध्यम से घरेलू तथा विदेश में धन एकत्र कर रहे हैं। इस धन का उपयोग जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को वित्तपोषित करने के लिए किया जाता है।
अधिकारियों ने बताया,“इनमें से कुछ एनजीओ के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों जैसे लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम) आदि से संबंध हैं। इसके अलावा, ऐसे एनजीओ, ट्रस्ट और सोसायटी द्वारा एकत्र किए गए धन को जम्मू-कश्मीर भेजा जाता है। इन एनजीओ अच्छाई की आड़ में छिपकर घाटी में अलगाववादी और आतंकवादी गतिविधियों को बनाए रखने में मदद करते है, जो भारत की एकता, अखंडता, संप्रभुता तथा सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं।...////...