लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गये मोदी
01-Aug-2023 05:08 PM 4516
पुणे 01 अगस्त (संवाददाता) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक की 103वीं पुण्यतिथि के मौके पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यहां लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री मोदी ने यहां एसपी कालेज में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार की मौजूदगी में यह पुरस्कार ग्रहण किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे लोकमान्य तिलक का पुरस्कार मिला, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना पूरा जीवन बलिदान कर दिया। मैं इसलिए भी खुशकिस्मत हूं कि मुझे यह प्रतिष्ठित पुरस्कार लेने के लिए पुणे की इस पवित्र भूमि पर आने का अवसर मिला।” उन्होंने कहा “यह मेरे जीवन का अविस्मरणीय अनुभव है।जब कोई पुरस्कार मिलता है तो व्यक्ति की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। मैं यह पुरस्कार 140 करोड़ देशवासियों को समर्पित करता हूं। मैंने इस पुरस्कार की राशि "नमामि गंगा प्रोजेक्ट" को दान करने का फैसला किया है, जिसका नाम ‘बाल गंगाधर तिलक’ ही है।” इससे पहले श्री मोदी के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर उनका पुणेरी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान दिलचस्प तथ्य यह भी रहा कि कुछ सांसदों के विरोध के बावजूद श्री पवार ने पुरस्कार समारोह के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मंच भी साझा किया। दूसरी तरफ मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कुछ अन्य संगठनों ने मंडई इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। विधायक रवींद्र धांगेकर सहित कांग्रेस पार्टी के करीब 20 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया, जब उन्होंने मंडई परिसर में श्री मोदी के खिलाफ नारे लगाये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^