कश्मीर में तीन आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार
26-Aug-2023 04:02 PM 7911
श्रीनगर, 26 अगस्त (संवाददाता) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को अलग-अलग अभियानों के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से ग्रेनेड बरामद किए। खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और 28 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के साथ मिलकर कुपवाड़ा में लश्कर से जुड़े दो आतंकवादी सहयोगियों को रोकने के लिए एक अभियान चलाया। इस दौरान , उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कुपवाड़ा में एक अज्ञात व्यक्ति से खेप खरीदी थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^