30-Jan-2022 07:31 PM
7316
चंडीगढ़, 30 जनवरी (AGENCY) केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी की पंजाब चुनाव सह प्रभारी मीनाक्षी लेखी ने आज आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयाेेजक ‘पोस्टर मैन‘ हैं जो सरकारी खजाने का पैसा अपने मीडिया अभियान पर बर्बाद करते हैं।
सुश्री लेखी यहां प्रेसवार्ता में बोल रही थीं।
उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार की वित्तपोषित परियोजनाओं का श्रेय पंजाब में कांग्रेस और दिल्ली में आप लेती हैं और जनता को धोखा देती हैं।
उन्होंने पंजाब में सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब तक जाने वाले रास्ते हेरिटेज वॉक तथा गलियारा, जलियांवाला बाग, श्री दुर्गियाना मंदिर सौंदर्यीकरण परियोजना, रामबाग, किला लोहगढ़, स्मार्ट सिटी के तहत अमृतसर, जालंधर, लुधियाना सहित कई अन्य शहरों के और अन्य विरासत भवनों के विकास करने के लिए केंद्र सरकार के पैसा देने का दावा किया।
उन्होंने कहा कि करतारपुर कॉरीडोर निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने पहल की और गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक से श्री करतारपुर साहिब तक परियोजना के लिए 120 करोड़ रुपये आवंटित किए।
सुश्री लेखी ने आरोेप लगाया कि दिल्ली में आप के सात साल के शासन का कोई स्कोर कार्ड नहीं है।...////...