04-Sep-2023 11:11 PM
5792
जयपुर, 04 सितंबर (संवाददाता) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान की जनता को शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, भ्रष्टाचार मिटाने एवं बिजली सहित सोमवार को जयपुर में सात गारंटियां दी।
श्री केजरीवाल ने यहां आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में केन्द्र की मोदी और राज्य की गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित केंद्र सरकार ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की बात कर रही है जबकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि देश में वन नेशन, वन एजुकेशन लागू होना चाहिए। जिससे देश के किसानों के बच्चे भी उद्योगपतियों के बच्चों के बराबर अच्छी शिक्षा हासिल कर सकें। सरकार में आते ही प्राइवेट स्कूलों की लूट को बंद करने का काम किया जाएगा। दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान में भी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाएंगे और इन स्कूलों में जितने भी अस्थाई टीचर हैं, उन्हें स्थायी किया जाएगा। शिक्षकों से टीचिंग के अलावा और कोई भी काम नहीं करवाया जाएगा।...////...