वाणिज्यिक कर विभाग का परामर्श शिविर 11 सितंबर को
05-Sep-2023 09:18 AM 5716
उदयपुर, 05 सितंबर (संवाददाता)।विकसित राजस्थान 2030 के संबंध में वाणिज्यिक कर विभाग उदयपुर संभाग का परामर्श शिविर 11 सितंबर को उदयपुर में आयोजित होगा। सीएम सर्कल स्थित आईसीएआई भवन में होने वाले इस परामर्श शिविर की तैयारी हेतु अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) अषोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभाग से संबंधित विभिन्न हितधारकों को कार्यक्रम से जोडने हेतु विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों टैक्स अकाउन्टेन्टस एवं सलाहकारों को शिविर में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रतिभागियों से उनकी अपेक्षाएं, विचार एवं सुझाव आमंत्रित करने हेतु दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि इस शिविर में वाणिज्यिक कर विभाग से संबंधित हितधारकों के साथ राजस्थान-मिशन 2030 के संबंध में गहन परामर्श किया जायेगा एवं प्राप्त उपयोगी सुझावों व महत्वपूर्ण बिन्दुओं को अपने विभाग से संबंधित राजस्थान-मिशन 2030 दस्तावेज के प्रारूप में सम्मिलित करने हेतु राज्य सरकार को प्रेशित किया जायेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^