03-Jul-2023 10:56 PM
7445
कोलकाता/बागमुंडी, 03 जुलाई (संवाददाता) तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र की ‘जन विरोधी’ भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पुरुलिया के लोगों को वंचित रखा है।
आठ जुलाई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार के लिए पुरुलिया जिले के बाघमुंडी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए, श्री बनर्जी ने कहा,“केंद्र सरकार ने 7,500 रूपये करोड़ की मनरेगा निधि को रोक लिया और भाजपा सांसद ज्योतिर्मयय ने लोगों के सच्चे हित में कुछ भी नहीं किया है।”
उन्होंने कहा,“दूसरी ओर बंगाल सरकार ने पुरुलिया के सभी बूथों पर सेवाओं को घर के दरवाजें पर उपब्ध कराया।”
श्री बनर्जी ने बताया, “पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य की दो करोड़ से अधिक माताओं और बहनों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए लक्ष्मीर भंडार पर 37,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।”
श्री बनर्जी ने कहा,“बंगाल के नेता जो इस योजना का मजाक उड़ाते थे, अब सत्ता में आने पर इसका लाभ बढ़ाने का वादा कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि उनके ‘पाखंड’ की कोई सीमा नहीं है। उन्होंने कहा,“हम उन्हें पहले भाजपा शासित राज्यों में इस योजना को लागू करने की चुनौती देते हैं।”
उन्होंने कहा,“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 2021 के राज्य चुनावों में अपनी हार के प्रतिशोध के रूप में बंगाल के 100-दिवसीय मनरेगा राशि को अन्यायपूर्ण ढंग से जब्त कर लिया,“इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी के स्वयं के प्रचार 5,000 करोड़ रुपये, राम मंदिर पर 2,500 करोड़ रुपये और नई संसद पर 862 करोड़ रुपये खर्च किये गये।”
श्री बनर्जी ने कहा,“मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और 25 सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल की अपील के बावजूद, सही धनराशि अभी भी हमसे दूर है लेकिन बंगाल अब अपने उचित हिस्से का हकदार है।...////...