‘डबल इंजन’ की सरकार पटरी से उतर गई है: ममता
03-Jul-2023 10:46 PM 6472
कोलकाता, 03 जुलाई (संवाददाता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकल खत्म हो रहा है और ‘डबल इंजन’ सरकार की अवधारणा पटरी से उतर गई है। सुश्री बनर्जी ने कहा कि वे एक बार फिर से झूठे वादे करेंगे लेकिन लोग उनके झूठ को पहचान चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि भाजपा से प्राप्त धन से बाम-राम-श्याम ने हमारे खिलाफ हाथ मिलाया है। उन्होंने कहा कि बीरभूम में अनुब्रत मंडल और उनकी बेटी सुकन्या को सलाखों के पीछे डाल दिया गया है और सवाल किया कि अगर वे भ्रष्टाचार के दोषी हैं तो भाजपा की केंद्रीय एजेंसियां इसे साबित क्यों नहीं करतीं? उन्होंने कहा कि वे इसे साबित करने में असमर्थ हैं और अनुब्रत मंडल को हिरासत में रखे हुए हैं जिससे वह तृणमूल के लिए काम न कर सकें और पंचायत चुनाव प्रक्रिया से दूर रहें। उन्होंने आगे पूछा कि उस गद्दार के खिलाफ कार्रवाई कौन करेगा जो अभी भाजपा में है? सुश्री बनर्जी ने कहा कि मुझे यह देखकर निराशा होती है कि भाजपा सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत 1,200 रुपये कर दी है लेकिन फिर भी चुनाव के दौरान वे रियायतें देने के झूठे वादे करते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^