03-Jul-2023 10:43 PM
8517
कोलकाता 03 जुलाई (संवाददाता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर आरोप लगाया कि वह मणिपुर में समुदायों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रही है जिससे वहां दंगे भड़क रहे हैं।
सुश्री बनर्जी ने राज्य में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर वर्चुअल संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार ने मणिपुर में समुदायों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर दिया है, जिसके कारण ये दंगे हुए हैं। गत तीन मई के बाद से पूर्वोत्तर राज्य में व्याप्त अशांति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “आज हम मणिपुर में हिंसा के गवाह हैं, जहां लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।”
उत्तरी पश्चिम बंगाल में समुदायों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग यहां कामतापुरी और राजबंगशियों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कामतापुरी अकादमी, राजबंग्शी अकादमी और पंचानन बर्मा विश्वविद्यालय की स्थापना की है। उन्होंने कहा, “हम संबंधित समुदायों के सभी महापुरुषों को पहचानते हैं और उनकी जयंती पर छुट्टियां देते हैं।”
उन्होंने कहा , “हमने आदिवासियों के लिए उनकी जमीन सुरक्षित करने के लिए कानून भी बनाये हैं। इसके अलावा हम आदिवासियों को पेंशन दे रहे हैं, जबकि आदिवासी छात्रों को राज्य से विशेष ध्यान और आवंटन मिल रहा है।...////...