केंद्र सरकार की गाड़ी में सायरन लगाकर वाहवाही लूटती है भूपेश सरकार: हिमंता
26-Oct-2023 10:30 PM 6067
बिलासपुर 26 अक्टूबर(संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से खरीदी गयी गाड़ी पर राज्य सरकार इसमें केवल सायरन लगाकर इसके स्वामी होने का दावा करती है तथा वाहवाही लूटती है। श्री सरमा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में किसानों को समर्थन मूल्य पर भुगतान किये जाने के संदर्भ में यह बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रत्येक वर्ष समर्थन मूल्य बढ़ाकर धान की खरीद रही है और छत्तीसगढ़ सरकार केवल इस पर महज 600 रूपये बोनस का भुगतान कर रही है। केंद्र सरकार की ओर से किसानों की आय दोगुनी करने के वादे को पूरा किये जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विदेशो में 3000 रुपये बोरी यूरिया मिल रही है। वहीं भारत में यह 300 रुपये में मिलती है तथा इसके लिए केंद्र सरकार किसानों को पूरी मदद कर रही है। उन्होंने दावा किया कि पिछले नौ वर्षों में किसानों की उपज का समर्थन मूल्य बढ़कर दोगुना हो गया है। श्री सरमा ने सवाल किया कि छत्तीसगढ़ में किसानों की आय दुगुनी करने संबंधी राज्य सरकार के दावों के बावजूद यहां किसानों के ऋण माफ करने की बात कही जाती है। इससे स्पष्ट है कि राज्य में किसानों की स्थिति खराब है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार चुनाव के दौरान ही रिण माफी की बात करती है तथा इसका मकसद केवल वोट बटोरना है और अगर ऐसा नहीं है तो राज्य सरकार को अपने बजट में ऋण माफी की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी चरम पर है तभी राज्य सरकार को बेराजगारी भत्ते की घोषणा करनी पड़ रही है। उन्होंने दावा किया कि असम में उनकी सरकार ने दो वर्ष में करीब दो लाख लोगों को रोजगार दिया है। चुनाव के दौरान प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) एवं आयकर विभाग के छापों की बढ़ती कार्रवाई को लेकर पूछे जाने पर श्री सरमा ने कहा कि यह भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसियों का काम है और घोटाला मामलों में ये एजेंसियां अपना काम कर रही है। उन्होंने जोर दिया कि अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं है तो जांच से घबराना नहीं चाहिए। यह पूछे जाने पर कि आखिर चुनाव के समय ही क्यों देश में हिन्दू-मुस्लिम की बात होती है इस सवाल पर प्रतिप्रश्न करते हुए उन्होंने कहा, “ यही तो मैं भी पूछना चाहता हूं कि ऐसा चुनाव के समय ही क्यों होता है, जबकि यह बात रोज होनी चाहिए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव के दौरान ही राहुल मंदिर जाने लगते हैं और हिन्दू मुस्लिम की बात करते हैं। हम तो रोज हिन्दू और मुस्लिम पर बात करने के लिए तैयार हैं।” उन्होंने मदरसों की व्यवस्था पर विरोध जताते हुए कहा कि इनकी जगह मेडिकल-इंजीनियरिंग कालेज स्थापित होना चाहिए ताकि यहां पढ़ने वाले छात्र डॉक्टर और इंजीनियर बने।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^