नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चित्रकूट की यात्रा पर रहेंगे
26-Oct-2023 10:25 PM 1850
सतना, 26 अक्टूबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्यप्रदेश के सतना जिले में चित्रकूट की यात्रा पर रहेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री मोदी दिन में लगभग एक बजे चित्रकूट के हेलीपेड पर पहुंचेंगे, जहां राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी करेंगे। श्री मोदी चित्रकूट में रघुवीर मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके उपरांत सद्गुरू सेवा संघ के नये नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे। इसी दौरान श्री मोदी सेवा संघ के मानसेवी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। सूत्रों ने कहा कि श्री मोदी यहां पर संत रामभद्राचार्य के कांच मंदिर का अवलोकन करेंगे। इस दौरान वे यहां निवासरत बच्चों से संवाद भी कर सकते हैं। श्री मोदी चित्रकूट में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्टर से वापस खजुराहो पहुंचेंगे और फिर विशेष विमान से मध्यप्रदेश से अगले गंतव्य की ओर रवाना हो जाएंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^