केंद्र सरकार महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए कृत संकल्प है: मांझी
19-Jul-2024 11:21 PM 8375
जयपुर, 19 जुलाई (संवाददाता) केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि भारत सरकार महिला उद्धमियों को प्रोत्साहन देने के लिए कृतसंकल्पित है। श्री मांझी ने जयपुर में एमएसएमई मंत्रालय की ओर से शुरू किये गये 'यशस्विनी' अभियान का शुभारंभ करते हुये कहा कि यशस्विनी का मतलब सफल, गौरवशाली और प्रतिभाशाली महिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि भारत 2047 तक विकसित भारत बने । इसके लिए आवश्यक है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए और इन उद्योगों में महिलाओं कि सहभागिता के साथ महत्वपूर्ण भूमिका हो ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^