केंद्र सरकार नफरत की राजनीति करती है: राहुल गांधी
29-Jan-2024 08:45 PM 1360
किशनगंज, 29 जनवरी (संवाददाता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार नफरत की राजनीति करती है जबकि उनकी पार्टी मुहब्बत, इज्जत एवं भाईचारे की बात करती है। ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत किशनगंज पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने खगड़ा स्टेडियम में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार नफरत और हिंसा की राजनीति करती है । देश को बांटने की बात करती है। उन्होंने कहा, “ हम मोहब्बत इज्जत भाईचारे की बात करते है। केंद्र सरकार नफरत की राजनीति करती है।” श्री गांधी ने देश के भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारियों पर लगाए जात-पात के आधार पर निर्णय लेने के आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में बैठे 90 आईएएस अफ़सर जो देश के लिए नीतियों और बजट का निर्धारण करते है। वो पिछड़ी जातियों के लिए भेदभाव करते हुए उन्हें 100 रुपये में सिर्फ़ 5 प्रतिशत हिस्सा देते है। सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री आजतक मणिपुर नहीं गए हैं। जहां लोगों की हिंसा में लगातार जान जा रही है। उन्होंने देश में जाति जनगणना कराने की मांग की। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जिस सोच से इंडिया का नींव रखा था । उसी के सामने ही आत्मसर्पण कर बैठे। आने वाले समय मे जनता उन्हें जवाब देगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^