14-Sep-2023 08:00 PM
2845
बेंगलुरु, 14 सितंबर (संवाददाता) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा है कि कर्नाटक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी-जनता दल-सेक्युलर (भाजपा-जदएस) के बीच गठबंधन पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति में कोई चर्चा नहीं हुई।
श्री येदियुरप्पा ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “दिल्ली में बुधवार को चंद्रयान की सफलता और अन्य मुद्दों पर तो चर्चा हुई, लेकिन चुनाव से जुड़े मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं हुई। इसलिए हम इस पर बिना चर्चा किए वापस लौट आए। न उन्होंने इस मुद्दे का प्रस्ताव रखा, न हमने। पता नहीं श्री नरेंद्र मोदी और श्री अमित शाह जी के मन में क्या चल रहा है।”
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा-जदएस के बीच गठबंधन पर फैसला लेने से पहले केंद्रीय पार्टी नेतृत्व निश्चित रूप से राज्य के पार्टी नेताओं से परामर्श करेगा। उन्होंने कहा, “हमें जो करने की जरूरत है, उससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि दिल्ली के नेता क्या कहेंगे। यह मुद्दा भाजपा -जदएस गठबंधन के किसी भी चर्चा में नहीं आया।”
एक सवाल का जवाब देते हुए श्री येदियुरप्पा ने कहा कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भाजपा-जदएस के बीच गठबंधन के मुद्दे पर निर्णय लेने से पहले निश्चित रूप से राज्य के पार्टी नेताओं से परामर्श करेगा।
इस मामले पर उनकी राय के बारे में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करूंगा। पार्टी नेतृत्व जो भी फैसला करेगा, हम उसका पालन करेंगे।”
कावेरी जल विवाद पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने तमिलनाडु को पानी छोड़ कर बड़ा अपराध किया है और उसे इसे रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को कर्नाटक की जमीनी हकीकत प्रस्तुत करनी चाहिए और कावेरी विवाद की सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत को समझाना चाहिए।...////...