03-Jan-2022 09:53 PM
3288
तिरूवनंतपुरम, 03 जनवरी (AGENCY) केरल में सोमवार को कोविड-19 के 2,560 नए मामले सामने आए हैं वहीं 30 और मरीजों की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 2,150 मरीज ठीक हुए। इसी अवधि में जांच के 43,120 नमूने लिए गए। राज्य में फिलहाल 1,04,506 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें 1,02,281 मरीजों को घर और संस्थान में क्वारंटीन कर रखा है और 2,225 मरीज अस्पताल में भर्ती है।
राज्य में साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या अनुपात (डब्ल्यूआईपीआर) छह वार्डों में 10 से उपर है, जहां कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।...////...