03-Jan-2022 09:58 PM
5758
बेंगलुरू,03 जनवरी(AGENCY) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि गुरुवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में राज्य में कोरोना संक्रमण के नये स्वरूप ओमिक्रॉन से निपटने के लिए उचित दीर्घकालिक उपायों पर चर्चा की जायेगी।
श्री बोम्मई ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कोविड और ओमिक्रॉन देश में और आसपास के राज्यों में तेजी से फैल रहा है। हैं। इस पर मंगलवार को विशेषज्ञ समिति के साथ चर्चा की जाएगी। उन्हाेंने कहा कि विशेषज्ञों को लोगों के दैनिक जीवन को प्रभावित किए बिना महामारी को नियंत्रित करने के लिए उचित उपाय सुझाने के लिए कहा गया है।
मुख्यमंत्री ने आज यहां भैरवेश्वर हाई स्कूल और पीयू कॉलेज में 15-18 वर्ष की आयु सीमा के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की पहले आयी लहरों में राज्य ने सफलता हासिल की है।
उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार ने कोविड के खिलाफ कई उपाय किए हैं। परिणामस्वरूप राज्य में स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है। हमें वैज्ञानिक सोच के साथ—साथ स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार करने की जरूरत है। हमारी सरकार इस विषय पर काम कर रही है।'
उन्होंने कहा कि सोमवार को करीब 4.41 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। राजधानी बेंगलुरू में आज 30,000 वैक्सीन के पहले डोज दिये जायेंगे और इसके 28 दिनों के बाद दूसरा डोज दिया जायेगा।...////...