केरल में सड़क हादसों में दो की मौत, 24 घायल
11-Jul-2023 06:29 PM 8248
कन्नूर, 11 जुलाई (संवाददाता) केरल में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक स्कूली छात्र सहित दो लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा,“पहली दुर्घटना में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र को केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस ने सड़क पार करते समय टक्कर मार दी जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी।” मृतक की पहचान मोहम्मद रिधान (12) के रूप में हुई। दूसरी सड़क दुर्घटना में, मंगलवार करीब 12.45 बजे थोट्टाडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पर्यटक बस मछली से लदी मिनी कंटेनर से टकराकर पलट गयी। इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 24 अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान अहमद सबिक (28) के रूप में हुई। पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुँचकर क्रेन की मदद से घायल लोगों को बचाया। घायलों में से आठ की हालत गंभीर है। घायलों को कन्नूर के दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और 15 लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पर्यटक बस में लगभग 30 यात्री यात्रा कर रहे थे, जो मणिपाल से तिरुवल्ला जा रही थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^