11-Jul-2023 06:10 PM
7261
पुणे 11 जुलाई (संवाददाता) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को प्रदीप बालासाहेब देशमुख को पुणे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया।
श्री देशमुख ने कहा कि उपमुख्यमंत्री की ओर से उन्हें नियुक्ति पत्र मुंबई में बुधवार शाम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनिल टाटकरे, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफूल पटेल तथा राज्य के मंत्री छगनरा भुजबल की मौजूदगी में दिया जाएगा।
श्री अजित ने श्री देशमुख की कड़ी मेहनत तथा संवेदनशीलता को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है। श्री देशमुख छात्र जीवन से ही राजनीति और सामाजिक कार्यों में सक्रिये रहे हैं। वह राकांपा के प्रवक्ता भी रहे हैं।
उन्होंने पुणे में पढ़ाई के दौरान छात्रों की समस्याओं का समाधान कराने को लेकर कई बार प्रदर्शन किया था। उन्होंने जनता के हित में फैसला लेने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ राज्यभर के साथ पुणे शहर में आंदोलन चलाकर राकांपा की आवाज बुलंद की थी।
श्री अजित के करीबी माने जाने वाले श्री देशमुख ने शक्ति के साथ राकांपा की भूमिका की वकालत करते रहे हैं।
श्री देशमुख ने पार्टी की ओर से नयी और अतिरिक्त भूमिका दिए जाने को लेकर कहा,“ श्री अजित के विकास के मुद्दे पर मुख्यमंत्री के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के फैसले के बाद से हम पुणे के निवासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।”
श्री देशमुख ने अमेरिका, मलेशिया तथा एशिया के अन्य देशों में अंतरराष्ट्रीय समारोहों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।...////...