खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान: छीना
01-Nov-2023 08:19 PM 6889
अमृतसर, 01 नवंबर (संवाददाता) पंजाब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजिंदर मोहन सिह छीना ने बुधवार को कहा कि राज्य में उर्वरकों का पूर्ण वितरण न होने के कारण इनकी काला बाजारी बढ़ गयी है। श्री छीना ने राज्य के किसानों को डीएपी खाद न मिलने पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि यदि मान सरकार द्वारा समय पर उर्वरक वितरण की समुचित व्यवस्था की जाती तो किसानों को डीएपी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में मान सरकार अस्तित्व में आई है, तब से हर वर्ग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और अन्नदाताओं से किया कोई भी वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार की लचर व्यवस्था के कारण किसान अपनी कीमती फसल कौड़ियों के भाव बेचने को मजबूर हो गये हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^