नयी दिल्ली 08 नवंबर (संवाददाता) खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने दिवाली के अवसर पर शनिवार तक खादी उत्पादों पर 20 प्रतिशत तक की विशेष छूट देने‌ की घोषणा की है। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से त्योहारों में और विशेष अवसरों पर स्थानीय उत्पादों को खरीदने की अपील की है। इसी के अनुरूप खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कल यहां पांच दिवसीय ‘दिवाली उत्सव’ ग्रामशिल्प, खादी महोत्सव का उद्घाटन किया। ‘दिवाली उत्सव’ के दौरान स्थानीय उत्पादों की एक विशेष श्रृंखला उपलब्ध कराई गई है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिक से अधिक स्थानीय रूप से निर्मित उत्पाद आम लोगों तक पहुंचें। दिवाली उत्सव में खादी उत्पादों पर 20 प्रतिशत तक और ग्रामोद्योग उत्पादों पर 10 प्रतिशत की छूट शामिल है।...////...