खडगे-राहुल ने चांडी के निधन पर जताया शोक
18-Jul-2023 10:27 AM 8030
नयी दिल्ली 18 जुलाई (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पार्टी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। श्री खडगे ने ट्वीट किया, “जननायक के रूप में हमेशा जनता की सेवा को तत्पर रहे दिग्गज नेता तथा केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और एक कट्टर कांग्रेसी ओमान चांडी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। उनके दूरदर्शी नेतृत्व वाले व्यक्तित्व और अटूट प्रतिबद्धता ने केरल की प्रगति तथा देश के राजनीतिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी है। जनता के लिए असाधारण समर्पण और जन सेवा के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति हार्दिक संवेदना।” श्री गांधी ने कहा, “ओमान चांडी जी एक अनुकरणीय तथा जमीनी स्तर के कांग्रेस नेता थे। आजीवन उन्होंने केरल के लोगों की जो सेवा की है, उसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। हम उन्हें भूल नहीं सकेंगे। उनके सभी प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।” गौरतलब है श्री चांडी कि का आज सुबह निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। वह दो बार केरल के मुख्यमंत्री रहे। कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे श्री चांडी का बेंगलुरु के एक अस्पताल मे इलाज चल रहा था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^