खट्टर ने की पीपीपी माध्यम से प्रो-एक्टिव ओबीसी प्रमाण पत्र की शुरुआत
13-Sep-2023 08:32 PM 6657
चंडीगढ़, 13 सितम्बर(संवाददाता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के नागरिकों को पेपरलेस, पारदर्शी और सुगम तरीके से सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन माध्यम से उनके घर द्वार पर पहुंचाने की कड़ी में एक कदम और बढ़ाते हुए परिवार पहचान पत्र के माध्यम से प्रो-एक्टिव अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रमाण पत्र की शुरुआत की है , जिसके तहत अब कोई भी सरल पोर्टल पर जाकर पीपीपी डाटा के आधार पर इन्हें घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है। श्री खट्टर ने बुधवार को प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये इस व्यवस्था की शुरुआत की। इस अवसर पर खनन मंत्री मूलचंद शर्मा और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता भी उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^