किसानों की आत्महत्या के बाद भी विपक्ष महागठबंधन बनाने में व्यस्त:कुमारस्वामी
17-Jul-2023 04:17 PM 4344
बेंगलुरु, 17 जुलाई (संवाददाता) कर्नाटक में जनतादल (एस) के दूसरे नम्बर के बड़े नेता एचडी कुमास्वामी ने किसानों की आत्महत्या की बढ़ती संख्या के बावजूद कांग्रेस पार्टी समेत विपक्ष पर महागठबंधन बनाने पर तीखा हमला बोला। श्री कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि राज्य में 42 किसानों ने आत्महत्या कर ली है और अभी तक सिद्दारमैया सरकार की ओर से एक भी संदेश नहीं आया है और वह शहर के एक निजी होटल में ‘महागठबंधन’ की बैठक आयोजित करने की व्यवस्था करने में व्यस्त है। श्री कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि महागठबंधन के आयोजकों ने न तो जद (एस) के बारे में विचार किया है और न ही उन्हें महागठबंधन की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा,“महागठबंधन के आयोजकों को लगता है कि जद (एस) खत्म हो गई है, लेकिन मुझे इसकी चिंता नहीं है।” नयी दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक पर श्री कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें इसके लिए कोई निमंत्रण भी नहीं मिला है। उन्होंने कहा,“राजग की बैठक में अभी एक दिन बाकी है। देखते हैं क्या होता है। मुझे इसके लिए भी निमंत्रण नहीं मिला है।” भाजपा के साथ जद (एस) गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर श्री कुमारस्वामी ने कहा कि इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी क्योंकि लोकसभा चुनाव आठ से नौ महीने दूर हैं। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जद (एस) के राजग में शामिल होने को लेकर बातचीत के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि भाजपा नेतृत्व और जद (एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के बीच चर्चा भविष्य के राजनीतिक घटनाक्रम को निर्धारित करेगी। श्री कुमारस्वामी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक कांग्रेस के नेता दिनेश गुंडू राव ने कहा कि जद (एस) का पहले भी भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन रहा है। उन्होंने कहा, इसलिए यह कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा, “जद (एस) भी वास्तव में धर्मनिरपेक्ष विश्वसनीयता में विश्वास नहीं करता है। मुझे लगता है कि जद (एस) में धर्मनिरपेक्ष का टैग मिटा दिया जाना चाहिए। उन्हें स्वीकार करना चाहिए कि वे सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे।” श्री गुंडू राव ने कहा, इसका जद (एस) पर गहरा प्रभाव पड़ेगा और कर्नाटक में इसका अंत हो जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^