12-Aug-2023 05:36 PM
5152
सागर, 12 अगस्त (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिना किसी का नाम लिए पूर्ववर्ती केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सागर जिले के आदिवासी जननायक लाखा-बंजारा ने इतने साल पूर्व पानी की कीमत समझी, लेकिन दशकों तक सरकार चलाने वालों ने देश की बड़ी आबादी तक पीने का पानी नहीं पहुंचाया।
श्री मोदी सागर जिले के बड़तूमा में संत रविदास के भव्य स्मारक के भूमिपूजन के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल और भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे।
सागर जिले की विख्यात लाखा-बंजारा झील के संदर्भ में श्री मोदी ने कहा कि वीर लाखा-बंजारा के नाम की ये झील सागर जिले की पहचान है। लाखा-बंजारा ने इतने साल पहले पानी की कीमत समझी, किंतु जिन्होंने देश में दशकों तक सरकार चलाई, वे लोगों तक पीने का पानी नहीं पहुंचा पाए। मौजूदा केंद्र सरकार ने जल-जीवन मिशन के माध्यम से लोगों तक पानी पहुंचाया। अब देश के आदिवासी इलाकों में भी पानी पहुंच रहा है।
श्री मोदी ने कहा कि देश के आदिवासी जननायकों को पहली बार किसी सरकार की ओर से इतना सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन को गोंड रानी कमलापति के नाम पर नया नाम दिया गया है, वहीं पातालपानी स्टेशन का नाम भी आदिवासी जननायक टंट्या मामा के नाम पर रखा गया है।...////...